Kajol ने Tanhaji Film Promotion के दौरान पहनी इतनी महंगी Saree जानकर उड़ जाएंगे होश | Boldsky

2020-08-08 6

Bollywood actress Kajol is also known for her beauty in addition to superb acting. She often captures the headlines about her fashion. His fashionable style is amazing. However, at times Kajol has to face trolling. But even after this, Kajol's traditional look makes everyone crazy. Kajol, who reached the set of a reality show, caught everyone's attention with her saree. Kajol reached the set of the singing reality show Indian Idol for the promotion of the film 'Tanaji'. During this time, she wore a black and burgundy saree on which the Goljan work was done. Kajol wore a neckpiece and bracelet to complement her look. In which she looked very beautiful. If we talk about the price of saree, then it is quite surprising.

बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। वह अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। उनका फैशनेबल अंदाज गजब का होता है। हालांकि कई बार काजोल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी काजोल का ट्रेडिशनल लुक हर किसी को उनका दीवाना बना देता है। एक रियलिटी शो के सेट पर पहुंची काजोल ने अपनी साड़ी से हर किसी का ध्यान खींचा। काजोल फिल्म 'तानाजी' की प्रमोशन के लिए सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थी। इस दौरन उन्होंने काले और बर्गंडी रंग की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्जन वर्क किया गया था। काजोल ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए नेकपीस और कंगन पहना था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं अगर बात करें साड़ी की कीमत की तो वो काफी चौंका देने वाली है।

#KajolTanhajiFilmPromotion #KajolRedSaree #KajolSareePrice